महंगा सोफा साफ करने में मत करना गलती, वरना बदल जाएगा रंग, पूनम देवनानी ने बताया सही तरीका - BAWANDAR

BREAKING

महंगा सोफा साफ करने में मत करना गलती, वरना बदल जाएगा रंग, पूनम देवनानी ने बताया सही तरीका

 

दिवाली पर सफाई करने के दौरान लोगों को सोफा साफ करने की सबसे ज्यादा टेंशन होती है। अब अगर आप ड्राई क्लीन का खर्च बचाकर सही तरह से क्लीनिंग करना चाहते हैं तो पूनम देवनानी का आसान तरीका जान लीजिए। जो आपके बहुत काम आएगा।





दिवाली की सफाई का मतलब सिर्फ घर की चीजों को चमकाना ही नहीं, बल्कि अपने महंगे सोफे को भी नया जैसा बनाना भी है। अक्सर लोग सोफे की सफाई को लेकर डरते हैं, खासकर अगर वो महंगा हो और लगता है कि कहीं रंग खराब ना हो जाए। ऐसे में लोग सोफे को क्लीन कराना पसंद करते हैं लेकिन इसमें काफी पैसा खर्च हो जाता है।

हालांकि यूट्यूबर पूनम देवनानी ने एक आसान तरीका बताया है। इस तरीके से आप बिना ड्राई क्लीन कराए भी अपने सोफे को आसानी से साफ कर सकते हैं। हालांकि यहां आपको बस एक गलती से बचना होगा ताकि सोफे के कलर पर कोई बदलाव ना आए। वैसे बता दें कि पूनव देवनानी का तरीका बहुत सस्ता भी है।


धूल हटाना पहला काम


​सोफे की सफाई का पहला और सबसे जरूरी काम धूल हटाना है। सोफे के कोनों और दरारों में जमी धूल को वैक्यूम क्लीनर से साफ करें। अगर वैक्यूम नहीं है, तो किसी सूखे और साफ कपड़े या ब्रश से अच्छी तरह डस्टिंग करें। कुशन पर भी वैक्यूम जरूर चलाएं। आपको फोकस करना है कि बिल्कुल भी धूल ना रहे।


शैंपू और नींबू का घोल


​सोफे के लिए सही क्लीनर चुनना सबसे जरूरी होता है। तो एक बर्तन में नॉर्मल पानी लें, उसमें थोड़ा सा माइल्ड शैंपू जैसे कि बच्चों के शैंपू मिलाएं और झाग बना लें। इस झाग वाले पानी में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाएं, जो एक प्राकृतिक क्लीनर है। पूनम देवनानी का कहना है कि सफाई में सिरका इस्तेमाल ना करें, क्योंकि यह कई बार इसकी वजह से सोफे के कपड़े का रंग बदल सकता है।


सफाई के लिए सही स्क्रबर


सोफे के कपड़े के हिसाब से आपको सही स्क्रबर चुनना चाहिए। जैसे कि अगर सोफे का कपड़ा सिंथेटिक या हल्का है, तो सफाई के लिए एक स्पंज का इस्तेमाल करें। लेकिन सोफे का कपड़ा मोटा या मजबूत है जिस पर आप ब्रश इस्तेमाल कर सकते हैं, तो एक सॉफ्ट ब्रश या स्कॉच ब्रश लें। ताकि ये सोफे की सबसे ज्यादा गंदी जगह यानी कि हैंडल साइड को आसानी से क्लीन कर सके।

झाग वाले स्पंज से करें सफाई


सोफे को सीधे पानी या ज्यादा गीले कपड़े से साफ नहीं करना चाहिए, इससे सोफे के अंदर नमी जा सकती है जो फफूंदी का कारण बनेगी। तो तैयार किए गए झाग वाले घोल में स्पंज या कपड़ा डुबाएं। हल्के हाथ से अच्छी तरह निचोड़ लें। स्पंज या कपड़ा केवल नम होना चाहिए, उसमें से पानी टपकना नहीं चाहिए। अब इससे पूरे सोफे को क्लीन करें।


आखिरी काम

आखिरी काम

सफाई के बाद, सोफे पर लगे झाग और गंदगी को हटाना जरूरी है, ताकि सूखने पर सफेद निशान न रह जाए और नमी भी खत्म हो जाए। सूती कपड़ा पानी में डुबाएं और उसे पूरी तरह निचोड़ लें। इससे सोफे पर लगे झाग को पोंछकर निकालें। आखिरी में, पूरी तरह सूखे कपड़े से भी साफ करें। अब सोफे को पंखे की हवा में या हवादार जगह पर रखकर पूरी तरह सुखा लें।

वहीं अगर आपके सोफे में लकड़ी की नक्काशी यानी कार्विंग या पॉलिश है, तो कपड़े को डंडी पर फंसाकर उन हिस्सों को भी साफ करना न भूलें।