ई-टोकन एवं उर्वरक वितरण प्रणाली की जबलपुर में अच्‍छी शुरूआत पहले दिन 1153 किसानों ने जनरेट किये ई-टोकन - BAWANDAR

BREAKING

ई-टोकन एवं उर्वरक वितरण प्रणाली की जबलपुर में अच्‍छी शुरूआत पहले दिन 1153 किसानों ने जनरेट किये ई-टोकन

 


जबलपुर

जबलपुर में पायलट प्रोजेक्‍ट के तौर पर शुरू हुई उर्वरक वितरण की नई व्‍यवस्‍था ‘‘ई-टोकन एवं उर्वरक वितरण प्रणाली’’ की अच्‍छी शुरूआत हुई है। नई व्‍यवस्‍था लागू होने के पहले दिन सोमवार 6 अक्‍टूबर को 1 हजार 153 किसानों द्वारा ई-टोकन जनरेट किये गये तथा डीएपी एवं एसएसपी का उठाव भी शुरू कर दिया गया है।

उप संचालक कृषि डॉ. एस के निगम ने बताया कि उर्वरक वितरण की इस नई व्‍यवस्‍था के पहले दिन सोमवार को ई-टोकन के माध्‍यम से किसानों द्वारा कुल 81.915 मीट्रिक टन उर्वरक का उठाव किया गया है। उन्‍होंने बताया कि किसानों को ई-टोकन एवं उर्वरक वितरण प्रणाली की जानकारी देने जिले के सभी विकासखंडों में वरिष्‍ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय एवं सभी डबल लॉक केन्‍द्रों में हेल्‍प डेस्‍क बनाये गये है, जहां किसानों को ई-टोकन जनरेट करने में मदद की जा रही है। इनके अतिरिक्‍त एमपी ऑनलाईन कियोस्‍क पर भी किसानों को यह सुविधा उपलब्‍ध कराई जा रही है।