जबलपुर
राज्य शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विकास
विभाग के निर्देशानुसार खरीफ वर्ष-2025 में समर्थन मूल्य पर कोदो, कुटकी
के उपार्जन हेतु जबलपुर जिले में किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से
शुरू हो गई है। कोदो, कुटकी के उपार्जन हेतु किसान 24 अक्टूबर तक
अपना पंजीयन करा सकते हैं।
उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम के अनुसार कोदो, कुटकी
के उपार्जन के लिये किसानों के पंजीयन हेतु जिले में चार पंजीयन केंद्र निर्धारित
किये गये हैं। ये पंजीयन केंद्र मझौली तहसील में वृहताकार सेवा सहकारी संस्था
मझौली, कुंडम तहसील में वृहताकार सेवा सहकारी संस्था
गौरी एवं सेवा सहकारी संस्था पडरिया तथा आधारताल तहसील में सहकारी विपणन संस्था
जबलपुर में स्थापित किये गये हैं।