कलेक्‍टर ने किया कुंडम में विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा - BAWANDAR

BREAKING

कलेक्‍टर ने किया कुंडम में विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

 




जबलपुर,

कलेक्‍टर श्री राघवेन्‍द्र सिंह ने आज तहसील कार्यालय कुंडम में बैठक कर विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक गहलोत, एसडीएम सुश्री प्रगति गनवीर सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे। बैठक में तहसील व अनुभाग स्‍तर पर लंबित प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करने के साथ फार्मर रजिस्‍ट्री में प्रगति, जाति प्रमाण पत्र आदि विषयों के साथ राजस्‍व संबंधी प्रकरणों के निराकरण के संबंध में चर्चा कर आवश्‍यक निर्देश दिये। बैठक में उन्‍होंने खाद्यान्‍न के उठाव व वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि दीपावली के पहले सभी पात्र व्‍यक्तियों को खाद्यान्‍न सुनिश्चित हो जाये। इसी प्रकार उर्वरक वितरण  के संबंध में भी जानकारी लेकर संबंधित अधिकारी से कहा कि किसानों को बिना किसी परेशानी के खाद समय पर सुनिश्चित हो जाये। बैठक में उन्‍होंने पेयजल, सिंचाई निर्माण संबंधी कार्य के साथ अन्‍य महत्‍वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर अधिकारियों से कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ आम जन को मिलना सुनिश्चित हो जाये। उन्‍होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्‍ता बनी रहे, इसके सत्‍यापन हो जाये, पात्र व्‍यक्तियों को पात्रता पर्ची मिल जाये और बीच-बीच में खाद्यान्‍न स्‍टॉक का भी सत्‍यापन किया जाये।

अमृत सरोवर का किया अवलोकन

कलेक्‍टर श्री सिंह ने ग्राम पंचायत फिफरी के ग्राम पिपरिया में अमृत सरोवर का अवलोकन किया तथा उसके आस-पास लगे पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

स्‍कूल व आंगनवाड़ी केन्‍द्र का किया निरीक्षण

कलेक्‍टर श्री सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक गहलोत के साथ ग्राम पिपरिया में प्राथमिक शाला व आंगनवाड़ी केन्‍द्र का निरीक्षण किया तथा शिक्षक व बच्‍चों से शैक्षणिक गतिविधियों के साथ मध्‍यान्‍ह भोजन की जानकारी ली। इस दौरान उन्‍होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि स्‍कूल में विद्युत कनेक्‍शन सुनिश्चित करायें। साथ ही साफ-सफाई व पुताई कराने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ ने बच्‍चों को बिस्‍कुट के पैकेट प्रदाय किये। जिसे पाकर बच्‍चे प्रसन्‍नता से झूम उठे। आंगनवाड़ी केन्‍द्र के निरीक्षण के दौरान बच्‍चों की उपस्थिति व उनके पोषण आदि की भी जानकारी ली गई।

निर्माण कार्यों का किया अवलोकन

कलेक्‍टर श्री सिंह ने आज कुंडम प्रवास के दौरान निर्माणाधीन अनुविभागीय राजस्‍व व तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। इसके साथ ही राजस्‍व अधिकारियों के लिए बन रहे आवासों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी से कहा कि निर्माण गुणवत्‍तापूर्ण हो, इस पर विशेष ध्‍यान दिया जाये। साथ ही आवासीय परिसर में आवश्‍यक सुविधाएं भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।