मंदिर के बाहर बैठे एक शेर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें वह बिना हरकत किए मंदिर के बाहर बड़े ही आराम से बैठा है और वीडियो बनाने वाले कैमरामैन की तरफ ही देख रहा है। इस अलग वीडियो को अब तक कुछ नहीं तो ढाई हजार से ज्यादा लाइक्स (रेडिट की भाषा में अप्स) मिले हैं।
शेर को बिल्कुल भी शांत स्वाभाव का जानवर नहीं समझा जाता है। क्योंकि अगर वो शांत भी है, तो उसकी कोई वजह होती है। शिकार दिखने पर आराम करना या सुस्ताना इस जानवर के स्वाभाव का हिस्सा नहीं होता है। मगर इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो में शेर को मंदिर के बाहर बिल्कुल चिल होकर बैठे देखा गया है। जिसकी फुटेज ने सोशल मीडिया पर रातों-रात ढेर सारे व्यूज और कमेंट्स बटोरे हैं।
यह वीडियो गुजरात के गिर का बताया जा रहा है। जो एशियाई शेरों का एकमात्र प्राकृतिक ठिकाना माना जाता है। अफ्रीका के बाहर दुनिया में गिर नेशनल पार्क ही ऐसी जगह है, जहां शेर आजादी से जंगल में घूमते हैं। ऐसे में गिर इलाके में स्थित मंदिर के पास शेर का दिखना कोई ताज्जुब की बात नहीं है। लेकिन रात के अंधेरे में खुद का वीडियो बनाने रहे शख्स को देखकर शांत बैठे रहने को लेकर लोग भी दंग है।
यह वीडियो गुजरात के गिर का बताया जा रहा है। जो एशियाई शेरों का एकमात्र प्राकृतिक ठिकाना माना जाता है। अफ्रीका के बाहर दुनिया में गिर नेशनल पार्क ही ऐसी जगह है, जहां शेर आजादी से जंगल में घूमते हैं। ऐसे में गिर इलाके में स्थित मंदिर के पास शेर का दिखना कोई ताज्जुब की बात नहीं है। लेकिन रात के अंधेरे में खुद का वीडियो बनाने रहे शख्स को देखकर शांत बैठे रहने को लेकर लोग भी दंग है।
शेर का जीवन भी काफी चुनौतीपूर्ण होता है। अब जाहिर-सी बात है जिस जानवर से पूरा जंगल कांपता हो, उसके लिए भी अपना वर्चस्व बनाए रखना कोई सस्ता सौदा नहीं होता है। शेर को अपने से बड़े जानवरों के अलावा, दूसरे शेर परिवारों से भी खतरा होता है। ऐसे में उसका जीवन मारने और बचने में ही निकल जाता है। कुल मिलाकर कहां जाए तो एक तरीके से जंगल का राजा होते हुए भी उसके जीवन में शांति की कमी रहती है।
शायद इसी कमी को पूरा करने के लिए शेर रिहायसी इलाके में स्थित मंदिर के बाहर बैठा हुआ है। हालांकि, यह एक संयोग भी हो सकता है। लेकिन वीडियो देखने के बाद अब यूजर्स इस घटना को अलग-अलग चश्मे से देख रहे हैं और कमेंट सेक्शन में जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।