संभागीय पेंशन कार्यालय की ऐतिहासिक प्रगति, 1646 पेंशन प्रकरणों का निराकरण कर पेंशन भोगियों को दी बड़ी राहत - BAWANDAR

BREAKING

संभागीय पेंशन कार्यालय की ऐतिहासिक प्रगति, 1646 पेंशन प्रकरणों का निराकरण कर पेंशन भोगियों को दी बड़ी राहत

 


जबलपुर, 10 अक्‍टूबर, 2025

संभागीय पेंशन कार्यालय, जबलपुर, सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को समयबद्ध एवं सम्मानजनक रूप से पेंशन लाभ प्रदान करने के अपने संकल्प पर दृढ़ता से कार्य कर रहा है। इसी क्रम में, संभागीय आयुक्त के निरंतर मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जून से अक्टूबर 2025 के मध्य 1646 लंबित पेंशन प्रकरणों का सफलतापूर्वक निराकरण कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की गई है।

उच्च स्तरीय निगरानी और प्रभावी रणनीति

यह उल्लेखनीय है कि स्वयं संभागीय आयुक्त द्वारा लंबित प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा की जा रही है। उनके निर्देशों के अनुपालन में, विभाग ने एक प्रभावी रणनीति अपनाते हुए 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक विशेष "पेंशन सम्मान शिविर" का आयोजन किया। इस शिविर का उद्देश्य पेंशनभोगियों की समस्याओं को समझना और विभागीय प्रक्रियाओं को सरल बनाकर तत्काल समाधान प्रदान करना था। शिविर के दौरान ही 72 जटिल प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिनमें से कई मामले वर्षों से लंबित थे।

पेंशनभोगियों को मिला सीधा लाभ

इस शिविर की सफलता का प्रत्यक्ष प्रमाण सिवनी जिले के उन प्रकरणों के निराकरण से मिलता है, जिनमें श्री किशोरी लाल रैकवार (2020), श्री रत्नलाल अग्रवाल (2022), और श्री मंसूद अहमद अंसारी (2023) जैसे कई सेवानिवृत्त कर्मचारियों के मामले शामिल हैं।

संभागीय पेंशन अधिकारी, श्री अजय सिंह ठाकुर ने बताया, "हमारा लक्ष्य केवल आंकड़ों को पूरा करना नहीं, बल्कि हर एक पेंशनभोगी तक सम्मान के साथ उनका हक़ पहुँचाना है। संभागीय कार्यालय द्वारा अब तक सर्वाधिक 488 पेंशन प्राधिकार पत्र जारी किए जा चुके हैं, ताकि पेंशनभोगियों को जल्द से जल्द वित्तीय लाभ मिलना सुनिश्चित हो सके।"

विभाग "शून्य लंबितता" के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है और सभी अधिकारियों को पेंशनरों से निरंतर संपर्क में रहने के निर्देश दिए गए हैं।