जबलपुर
महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला
भूरिया ने 09 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2025 को जबलपुर प्रवास के दौरान बाल देखरेख
संस्थानों के केयर लीवर्स से चर्चा की। शासकीय बाल गृह /संप्रेक्षण ग्रह जबलपुर का
निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा
महिला एवं बाल विकास जबलपुर के विभागीय अमले के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन कर
योजनाओं के सतत क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने पोषण अभियान के संबंध में
संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। इसके पूर्व जिला कार्यक्रम
अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने जागृति बाल गृह में आयोजित संवाद के दौरान
प्रेजेन्टेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। संयुक्त संचालक महिला एवं बाल
विकास ने भी संभाग में चल रही विभागीय गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर
पर मंत्री सुश्री भूरिया ने पोषण अभियान पुस्तिका का विमोचन कर जागृति सेन्टर बाल
ग्रह का निरीक्षण कर परिसर में पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम के दौरान संभागीय
महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती उषा सोलंकी, जिला कार्यक्रम
अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री सौरभ सिंह सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे।