मंत्री श्री सिंह ने किया कर्मचारी एवं नियोक्ता जागरूकता सेमिनार का शुभारंभ - BAWANDAR

BREAKING

मंत्री श्री सिंह ने किया कर्मचारी एवं नियोक्ता जागरूकता सेमिनार का शुभारंभ

 









विकास के संपूर्ण इकोसिस्‍टम में सामाजिक इकोसिस्‍टम भी आवश्‍यक है-मंत्री श्री सिंह

जबलपुर,

लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह आज होम साइंस कॉलेज में आयोजित प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के तहत आज कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्‍होंने कर्मचारी एवं नियोक्ता जागरूकता सेमिनार का शुभारंभ कर संबोधित किया।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि विकसित भारत के मार्ग में रोजगार सृजन एक मजबूत स्तंभ है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में संचालित यह योजना देश की अर्थव्यवस्था को रोजगार-सृजन केंद्रित विकास की दिशा में आगे बढ़ाएगी।

उन्‍होंने विकास के संपूर्ण इकोसिस्‍टम के संबंध में विस्‍तार से जानकारी देते हुए कहा कि हम सभी विकसित भारत अभियान का हिस्‍सा हैं। हर एक कदम विकास के उस इकोसिस्‍टम को बढ़ाने में सफल रहा है, जिससे लोगों की मानसिकता बदली है। जिससे रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं तथा कर्मचारी व नियोक्‍ताओं के बीच समंजस्‍य बना है। मंत्री श्री सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के प्रति अभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है और जब कभी भी ग्रेडिंग होगी तो भारत एक विकसित देश की श्रेणी में होगा। इस दौरान उन्‍होंने स्‍वच्‍छता के इकोसिस्‍टम के बारे में बात करते हुए कहा कि जब स्‍वच्‍छता की बात करते हैं तो उसका हिस्‍सा अवश्‍य बनना चाहिये। देश गांधीजी के प्रति श्रद्धा रखता है, क्‍योंकि गांधीजी स्‍वच्‍छता के प्रति काफी सजग और संवेदनशील थे। स्‍वच्‍छता के प्रतीक व नारे के संबंध में देश-भर में प्रतियोगिता हुई, जिसमें गांधीजी के चश्‍मे को स्‍वच्‍छता के लोगो के रूप में ली गई तथा एक कदम स्‍वच्‍छता की ओर को नारा बनाया गया। विकसित भारत बनाने के लिए स्‍वच्‍छता बहुत आवश्‍यक है, इसलिये इसे अपनायें। उन्‍होंने सामाजिक इकोसिस्‍टम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज अंतर्राष्‍ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर अंतरपीढ़ी संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें पीढियों के मिलन की कल्‍पना की गई थी। उन्‍होंने कहा कि समय कितनी तेजी से बदला है कि नई पीढ़ी के पास बुजुर्गों को समय देना मुश्किल हो रहा है, अत: ऐसे संस्‍कार विकसित करें जिससे परिवार व समाज में अपनत्‍व का भाव रहे। उन्‍होंने कहा कि वृद्धाश्रम से आये वरिष्‍ठजनों में आज खुशी की झलक दिख रही थी। उन्‍होंने विकास के संपूर्ण इकोसिस्‍टम के बारे में बड़े ही सार्गर्भित जानकारी दी। सेमिनार में भाजपा नगर अध्‍यक्ष श्री रत्नेश सोनकर, ईपीएफओ के पदाधिकारीगण, उद्योगपति, होम साइंस कॉलेज के प्राचार्य सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।