जबलपुर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जबलपुर जिले में
लागू की गई उर्वरक वितरण की नई व्यवस्था "ई-टोकन एवं उर्वरक वितरण
प्रणाली" के अंतर्गत आज सोमवार को पाटन के कम्प्यूटर सेंटर्स के संचालकों तथा
निजी उर्वरक विक्रेताओं को ई-टोकन जनरेट करने की प्रक्रिया समझाई गई।
कम्प्यूटर सेंटर्स के संचालकों को अनुविभागीय
कृषि अधिकारी पाटन डॉ. इंदिरा त्रिपाठी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पंकज
श्रीवास्तव ने पोर्टल एवं क्यूआर कोड के माध्यम से उर्वरक वितरण हेतु किसानों को ई-टोकन जारी करने
के प्रत्येक पहलू की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कम्प्यूटर सेंटर्स के
संचालकों एवं उर्वरक के निजी विक्रेताओं
को अपने यहाँ किसानों की सुविधा के मद्देनजर ई-टोकन जनरेट करने के लिये क्यूआर कोड
चस्पा करने के निर्देश भी दिये।
इन अधिकारियों ने कियोस्क सेन्टर संचालकों को
अपने मोबाइल नंबर भी दिये, ताकि टोकन जनरेट करने में आने वाली समस्याओं से
तत्काल उन्हें अवगत करा और उसका समाधान किया जा सके।