जबलपुर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को
पावन पर्व 'शरद पूर्णिमा' की बधाई और
शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पूर्णिमा की दिव्य चांदनी सभी
के जीवन में उल्लास, आरोग्यता और उन्नति की अमृत वर्षा करे।
मुख्यमंत्री ने कामना करते हुए कहा कि मां लक्ष्मी जी की कृपा से पूनम की छटा में
प्रत्येक घर में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का दीप सदा जलता रहे और
प्रदेश का सर्व मंगल हो।