जबलपुर
प्रदेश
के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय का
मंगलवार 7 अक्टूबर को सुबह 8.20 बजे इंदौर से वायुयान द्वारा डुमना विमानतल जबलपुर
आगमन होगा। श्री विजयवर्गीय सुबह 8.30 बजे डुमना विमानतल से कार द्वारा गोटेगांव
प्रस्थान करेंगे तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल की माता
जी श्रृद्धाजंलि अर्पित करेंगे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री विजयवर्गीय सुबह
11.30 बजे गोटेगांव से डुमना एयरपोर्ट पहुँचेंगे तथा दोपहर 12.10 बजे वायुयान
द्वारा इंदौर रवाना होंगे।